वर्षा कैसे हो!
क्या तुम बूढ़ी अम्मा की बात से सहमत होते? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।
हां, हम बूढ़ी अम्मा के विचारों से पूरी तरह सहमत हैं। वर्षा होने के लिए हरियाली का होना बहुत जरूरी है। पड़ों के लगातार कटने और वनों के विनाश के चलते जलवायु परिवर्तन हो रहा है। हरियाली पहले जैसी न होने के कारण अब बारिश भी पहले जैसी नहीं होती। पेड़ पौधे जितने ज्यादा होंगे वर्षा भी उतनी ही बेहतर होगी।